छत्तीसगढ़स्लाइडर

पुलिस महानिदेशक आर.के.विज ने पुलिस अधीक्षकों को दिया निर्देश…मैन्युवल वाहन चेकिंग दौरान सहानूभूति पूर्वक करें कार्यवाही…

रायपुर। विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के.विज ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को यातायात संबंधी मामले में पत्र लिखा हैं। जिसमें उन्होंने वाहन चेकिंग के दौरान आवश्यक कामो वालों पर सहानूभूति पूर्वक कार्यवाही करने की बात कही हैं।



26 अगस्त को जारी पत्र में सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि मैन्युवल वाहन चेकिंग के दौरान आवश्यक कामो वाले जैसे अस्पताल, परीक्षार्थी, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन आदि वाहनधारकों की तस्दीक कर कार्यवाही करें।


WP-GROUP

वहीं आपातकाल स्थिति में बीमार या घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं होने के चलते परिजन निजी वाहनों का उपयोग करते है जिसमें कार, टैक्सी आटो आदि शामिल हैं। किसी को भी विपरीत परिस्थितियों का सामना न करना पड़े इसलिए सहानूभूति कार्यवाही की आवश्यकता हैं।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/09/New-Doc-2019-08-31-12.50.50.pdf” title=”New Doc 2019-08-31 12.50.50″]

यह भी देखें : 

राशनकार्डों का वितरण शुरू वार्डो और जनपदों कार्यालय में लगा शिविर…2 अक्टूबर से बनाए जा सकते है एपीएल कार्ड…

Back to top button
close