छत्तीसगढ़स्लाइडर

राशनकार्डों का वितरण शुरू वार्डो और जनपदों कार्यालय में लगा शिविर…2 अक्टूबर से बनाए जा सकते है एपीएल कार्ड…

रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी हितग्राहियों का ध्यान रखते हुए नए राशन कार्ड के साथ सभी को खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने के लिए नए नियमों के तहत कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नवीनीकृत किए गए प्राथमिकता वाले लगभग 58 लाख से अधिक राशनकार्डों का वितरण शुरू कर दिया गया है।



नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर और जनपदों कार्यालय में शिविर लगाकर नए राशनकार्ड बांटे जा रहे हैं। रायपुर में 1 लाख से अधिक कार्डों का नवीनीकरण किया गया। इन राशनकार्डों से परिवारों को 35 किलो और 7 से ज्यादा सदस्य होने पर उससे भी ज्यादा चावल दिया जाएगा।


WP-GROUP

नए नियम के अनुसार राशनकार्ड में एक व्यक्ति का नाम है तो उसे 1 रुपए की दर से 10 किलो चावल मिलेगा। 2 सदस्य होने पर 20 किलो, 3 से 5 सदस्य होने पर 35 किलो चावल मिलेगा। 5 से ज्यादा सदस्य है तो प्रति सदस्य 7 किलो चावल 1 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा, जिन लोगों को नया कार्ड नहीं मिला है उन्हें नया कार्ड मिलते तक पुराने कार्ड पर राशन दिया जाएगा।

खाद्य विभाग ने नए कार्ड के साथ ही छत्तीसगढ़ की 3 हज़ार राशन दुकानें और धान संग्रहण केंद्रों की जानकारी भी साफ्टवेयर में अपडेट कर ली है। बता दें की कांग्रेस सरकार ने 5 साल पुराने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए शिविर लगाए थे। कांग्रेस सरकार अपनी घोषणा के अनुसार 2 अक्टूबर के एपीएल कार्ड राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु कर सकती है। इससे एपीएल यानी गरीबी रेखा से उपर जीवनयापन करने वाले परिवारों को भी कम दर में चावल मिल सकेगा।

यह भी देखें : 

सुरक्षाबलों को निशाना बनाने नक्सलियों ने लगाया था बम…बुरकापाल से किया बरामद…माओवादियों का मंसूबा हुआ नाकाम

Back to top button
close