
रायपुर। नक्सलियों द्वारा रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाने के लिए पांच-पांच किलो के आईईडी बम लगाया गया था। सुरक्षाबलों ने बुरकापाल इलाके से इसे बरामद किया हैं। ये दोनों आईईडी सुरक्षाबलों के आने जाने वाले पगडंडी में लगाया गए थे।
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस प्रकार के आईईडी अक्सर नक्सिलयों द्वारा लगाए जाते हैं। कोबरा 206 बटालियन और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में इन्हे बरामद किया गया है।
कोबरा कमांडेंट उदय दिव्यांशु एवं एसपी शलभ सिन्हा के नेतृत्व में सुरक्षाबलों को दो एलईडी को बरामद करने में सफलता मिली है। इसके साथ ही एक बार फिर से नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया गया है।
यह भी देखें :
पति चाहता था पत्नी करे देह व्यापार…मना किया तो…कर दी ऐसी घिनौनी हरकत…