छत्तीसगढ़स्लाइडर

 दो ईनामी सहित 3 नक्सली गिरफ्तार…तीनों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला है दर्ज…

दंतेवाड़ा। बस्तर में पुलिस टीम ने आज दो ईनामी सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। तीनों नक्सलियों पर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज है।पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को तीन नक्सलियों को पकडऩे में सफलता मिली है।



दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कमालूर के जंगल पहाड़ी में डीआरजी दंतेवाड़ा व थाना भांसी की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी करके तीन मावोवादियों को गिरफ्तार किया है।


WP-GROUP

पकड़े गए माओवादियों में डीएकेएमएस अध्यक्ष रमेश भास्कर, जनमिलिशिया कमांडर मंगल भास्कर, जनमिलिशिया कमांडर रमेश कड़ती है। गिरफ्तार माओवादी ग्राम कमालूर रेलवे स्टेशन के पास जिंदल कंपनी के ठेकेदार गणेश राजू नायडू को जान से मारने की घटना में शामिल थे। छत्तीसगढ़ शासन की इनाम पॉलिसी के तहत डीएकेएमएस अध्यक्ष व जनमिलिशिया कमांडर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।

यह भी देखें : 

राजधानी में बॉस्केटबॉल और कुश्ती का रोमांच शुरू…33 टीमों के बीच मुकाबला…हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर खेल सप्ताह का आयोजन…

Back to top button
close