Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अजीत जोगी जाति मामले में बोले पुनिया…आदिवासी हैं या नहीं सर्टिफिकेट से स्पष्ट…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति को लेकर मचे बवाल के बीच एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि अजीत जोगी आदिवासी हैं या नहीं यह रिपोर्ट से स्पष्ट हो चुका है।




दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने आज कांग्रेस भवन में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रारंभ हो गई है। इसी बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया आज राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। इसके पूर्व सचिव द्वय डॉ. अरूण उरांव और चंदन यादव भी राजधानी पहुंच चुके हैं।
WP-GROUP

विमानतल पर पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा में श्री पुनिया ने अजीत जोगी के जाति को लेकर पूछे प्रश्र का एक लाइन में जवाब देते हुए कहा कि श्री जोगी आदिवासी हैं या नहीं यह सर्टिफिकेट से स्पष्ट हो चुका है।

यह भी देखें : 

इस महिला क्रिकेटर ने कराया कपड़े उतारकर फोटो शूट…बवाल तो मचना ही था…विराट कोहली की फैन बताती है अपने आप…

Back to top button