CRPF जवानों से भरी गाड़ी नाले में जा गिरी, हादसे में 8 जवान घायल…

जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. सीआरपीएफ की गाड़ी सिंध नाले में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 8 जवान घायल हो गए. हादसा नीलगिरि हेलीपैड के पास हुआ. सभी घायल जवानों को इलाज के लिए बेस कैंप अस्पताल बालटाल लाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ जवानों को ले जा रहा वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HR36AB/3110 था, सड़क से फिसलकर सिंध नाले में गिर गया. अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ कर्मी बालटाल के रास्ते अमरनाथ गुफा मंदिर जा रहे थे, जब यह घटना घटी.
अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती
बता दें कि अमरनाथ यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है, क्योंकि अर्धसैनिक बल नवीनतम उपकरणों से लैस है और कश्मीर में सुरक्षा घेरा बढ़ाने में मददगार होगा.
सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक आलोक अवस्थी ने कहा कि हम साल के 365 दिन, 24 घंटे सेवा में तैनात रहते हैं, चाहे यात्रा करें या नहीं। यात्रा को देखते हुए फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है और अधिक सावधानियां बरती जा रही हैं.
सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक ने कहा कि सीआरपीएफ दक्षिण कश्मीर में मौके पर निगरानी के लिए आधुनिक उपकरणों और हथियारों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने बताया कि हम दुनिया में उपलब्ध सबसे आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए चल रही तीर्थयात्रा को कोई खतरा है, अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ पूरे साल शांति सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करती है.