छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

खाद्यान्न कोटे में वृद्धि की मांग करने अमरजीत भगत पहुंचे दिल्ली…आज केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से करेंगे मुलाकात…वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी है साथ में…

रायपुर। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत खाद्यान्न कोटे में वृद्धि की मांग को लेकर दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। आज मंत्री भगत केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात करेंगे और राज्य हित में उनसे बात करेंगे। केन्द्र सरकार द्वारा राज्य के खाद्यान्न कोटे के साथ ही मिट्टी तेल के कोटे में कटौती की गई है।

प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत के साथ ही प्रदेश के खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह, एमडी मार्कफेड शम्मी आबिदी और नागरिक आपूर्ति निगम के वरिष्ठ अधिकारियों का दल इस समय दिल्ली में है। आज मंत्री भगत अधिकारियों के साथ केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात करेंगे और राज्य हित में उनसे बात करेंगे।



बैठक में छत्तीसगढ़ के राशन और मिट्टी तेल की जरूरतों को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखेंगे और वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराते हुए कोटे में वृद्धि की मांग करेंगे। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार से अभी तक 1000 करोड़ की राशि नहीं मिल पाई है, इस संबंध में मंत्री श्री भगत केन्द्र सरकार के समक्ष राज्य का पक्ष रखेंगे। 
WP-GROUP

इसके अलावा प्रदेश में संचालित वृद्ध आश्रम अन्य आश्रम और छात्रावासों को दिए जाने वाले खाद्यान्न का कोटा समाप्त होने के कारण यहां रहने वालों को हो रही दिक्कतों को लेकर भी केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएंगे।

शासकीय अनुदान प्राप्त संस्थाओं और आश्रमों में रहने वालों के कोटा समाप्ति के बाद उत्पन्न हालातों से अवगत कराते हुए राज्य के खाद्यान्न कोटे को तत्काल बढ़ाने की मांग प्रमुखता के साथ रखी जाएगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कुपोषण के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई और इन वर्गों के हितों की बात भी प्रमुखता के साथ केन्द्रीय मंत्री के सामने रखी जाएगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: जम्मू कश्मीर में 370 हटाने के विरोध में नक्सल उत्पात..तीन दिन में तीन वारदातों को दिया अंजाम…अब मोबाइल टॉवर के जनरेटर में की आगजनी…बैनर-पोस्टर लगा दी ये चेतावनी…

Back to top button
close