Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: जम्मू कश्मीर में 370 हटाने के विरोध में नक्सल उत्पात..तीन दिन में तीन वारदातों को दिया अंजाम…अब मोबाइल टॉवर के जनरेटर में की आगजनी…बैनर-पोस्टर लगा दी ये चेतावनी…

छत्तीसगढ़: बस्तर में नक्सल उत्पात जारी..तीन दिन में तीन वारदातों को दिया अंजाम…अब मोबाइल टॉवर के जनरेटर में की आगजनी…बैनर-पोस्टर लगा दी ये चेतावनी…कांकेर। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने से नक्सली बौखला गए हैं।

विरोध में रोज नई-नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी नक्सली लगातार उत्पात मचा रहे हैं। बीती रात नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा में एक मोबाइल टॉवर को निशाना बनते हुए वहां लगे जनरेटर को आग के हवाले कर दिया। साथ ही बैनर-पोस्टर भी लगाए हैं।

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों की हिंसक वारदातें जारी हैं। इस बार फिर नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा क्षेत्र में बुधवार रात जिओ कंपनी के मोबाइल टॉवर को निशाना बनाते हुए वहां लगे जनरेटर में आग लगा दी।



वहां पर नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं और पोस्टर भी फेंके हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। नक्सली जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने का लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके लिए नक्सलियों ने 30 अगस्त को भारत बंद भी बुलाया है।

जानकारी के मुताबिक, कोयलीबेडा थाना क्षेत्र के ग्राम बदरंगी में बुधवार देर रात नक्सलियों ने जिओ कंपनी के लगे मोबाइल टॉवर के जनरेटर में आग लगा दी। इसके चलते मोबाइल टॉवर के बीटीएस और सोलर टर्मिनल जल गए। आगजनी से मोबाइल टॉवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। 
WP-GROUP

वारदात के दौरान टॉवर में कोई गार्ड नहीं था। नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी फेंके हैं, जिसमे केंद्र सरकार का धारा 370 हटाने का विरोध करते हुए 30 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है।

नक्सलियों ने तीन दिन में ही लगातार तीन वारदातों को अंजाम दिया है। इससे पहले नक्सलियों ने दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र के कोंडे गांव में मुखबिरी का आरोप में एक युवक को जन अदालत लगाकर पीट-पीटकर मार डाला था। वहीं अगले ही दिन धारा 370 हटाने के विरोध में आरएसएस कार्यकर्ता की कुल्हाड़ी और गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी देखें : 

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर खेल सप्ताह आज से…4 खेलों का होगा आयोजन…बॉस्केटबॉल-कुश्ती से होगी शुरूआत…

Back to top button
close