
रायपुर। अजीत जोगी जाति मामले ने प्रदेश में राजनीति गलियारों मे बवाल मच गया हैं। कई बड़़े नेताओं ने इस प्रकरण में बयानबाजी भी की हैं। जिसमें मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अजीत जोगी के जाति को लेकर कहा था उनके पिता सतनामी लेकिन मा कंवर।
इस पूरे मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पत्र लिखकर आपके बयान से मैं आश्चर्य हूं मेरा पिता के सतनामी बताया गया है लेकिन वास्तव में पूर्वज मूढी गोत्र के कंवर जाति के आदिवासी थे। समिति के समक्ष आए तथ्य में कही भी पिता को संतनामी नहीं बताया है।
इसलिए जोगी ने सिंहदेव के इस मामले का खंडन करते हुए माफी मांगने को अन्यथा न्यायालय के शरण में जाकर आईपीसी की धारा 497 और 500 के अंतर्गत अवमानना का प्रकरण दर्ज करने की बात कही हैं।
यह भी देखें :