छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

आजीत जोगी ने सिंहदेव को लिखा पत्र…कहा पिता को सतनामी बताने वाले मांगे माफी नहीं तो जाएंगे न्यायालय की शरण में

रायपुर। अजीत जोगी जाति मामले ने प्रदेश में राजनीति गलियारों मे बवाल मच गया हैं। कई बड़़े नेताओं ने इस प्रकरण में बयानबाजी भी की हैं। जिसमें मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अजीत जोगी के जाति को लेकर कहा था उनके पिता सतनामी लेकिन मा कंवर।



इस पूरे मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पत्र लिखकर आपके बयान से मैं आश्चर्य हूं मेरा पिता के सतनामी बताया गया है लेकिन वास्तव में पूर्वज मूढी गोत्र के कंवर जाति के आदिवासी थे। समिति के समक्ष आए तथ्य में कही भी पिता को संतनामी नहीं बताया है।


WP-GROUP

इसलिए जोगी ने सिंहदेव के इस मामले का खंडन करते हुए माफी मांगने को अन्यथा न्यायालय के शरण में जाकर आईपीसी की धारा 497 और 500 के अंतर्गत अवमानना का प्रकरण दर्ज करने की बात कही हैं।

यह भी देखें : 

कोरबा एवं रायपुर के बीच चल रही हसदेव एक्सप्रेस का बिलासपुर में प्राथमिक रखरखाव का चल रहा है कार्य… बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रहेगी रदद

Back to top button
close