छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरबा एवं रायपुर के बीच चल रही हसदेव एक्सप्रेस का बिलासपुर में प्राथमिक रखरखाव का चल रहा है कार्य… बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रहेगी रदद

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंर्तगत कोरबा एवं रायपुर के बीच चलने वाली 18801-18802 कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस एवं 18803-18804 कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस के दोनों रैकों में एलएचबी कोच होने के कारण इन का प्राथमिक रखरखाव का कार्य किया जायेगा।



एलएचबी कोच का प्राथमिक रख रखाव का कार्य बिलासपुर कोचिंग कॉम्लेक्स में किया जायेगा। यह कार्य 3 से 29 सितम्बर के बीच विभिन्न दिवसों में किया जायेगा। जिसमें 3, 10, 17 एवं 24 सितम्बर, प्रत्येक मंगलवार को रायपुर से चलने वाली 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त होगी एवं यह गाडी बिलासपुर से ही 4, 11, 18 एवं 25 सितम्बर प्रत्येक बुधवार को 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस बनकर रायपुर के लिए रवाना होगी।


WP-GROUP

यह गाडी बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रदद रहेगी। 7, 14, 21 एवं 28 सितम्बर प्रत्येक शनिवार को रायपुर से चलने वाली 18802 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त होगी एवं यह गाडी बिलासपुर से ही 8, 15, 22 एवं 29 सितम्बर प्रत्येक रविवार को 18801 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस बनकर रायपुर के लिए रवाना होगी। यह गाडी बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रदद रहेगी।

यह भी देखें : 

मौसम अलर्ट: भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी…बंगाल की खाड़ी में बना जबरदस्त दबाव…

Back to top button
close