छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO:अमित जोगी के खिलाफ कांग्रेसी पहुंचे थाने…अपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग…लिखित शिकायत में मुख्यमंत्री और महाधिवक्ता पर भद्दा टिप्पणी करने का आरोप

रायपुर। अजीत जोगी के जाति मामले में हाईपॉवर कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आज दिनभर चली राजनीतिक बयानबाजी के बाद देरशाम पूर्व महापौर किरणमयी नायक सहित कांग्रेस के प्रवक्ता गण आर पी सिंह, और विकास तिवारी जोगी जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी की शिकायत सिविल लाइन थाने में की हैं।



उन्होंने अमित जोगी के खिळाफ कार्यवाही की मांग की हैं। पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने अमीत जोगी के द्वारा मुख्यमंत्री और महाधिवक्ता पर भद्दा आरोप एवं टिप्पणी करने कि लिखित शिकायत करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की हैं।


WP-GROUP

गौरतलब है कि अजीत जोगी के जाति मामले में हाईपॉवर कमेटी ने निर्णय लिया है कि जोगी आदिवासी नहीं हैं। कमेटी के इस आदेश के बाद से ही प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ हैं। जोगी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने अजीत जोगी के जाति को लेकर बयानबाजी की हैं। अब उनके खिलाफ थाने में शिकायत की गई हैं।

यह भी देखें : 

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने किया नगर पालिका डोंगरगढ़ के नए भवन का लोकार्पण…दो सड़कों के लिए 1.82 करोड़ रूपए किए स्वीकृत…

Back to top button