छत्तीसगढ़स्लाइडर

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने किया नगर पालिका डोंगरगढ़ के नए भवन का लोकार्पण…दो सड़कों के लिए 1.82 करोड़ रूपए किए स्वीकृत…

राजनांदगांव। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने आज नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के नए भवन का लोकार्पण किया। यह भवन एक करोड़ 4 लाख रूपए की लागत से बना है।



नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने मुख्य अतिथि की आसंदी से लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका के लिए नए भवन मिलने पर डोंगरगढ़ के निवासियों से कहा कि स्थानीय जनता की मांग पर डोंगरगढ़ शहर की दो सड़कों के लिए एक करोड़ 82 लाख रूपए मंजूर करने की भी घोषणा की। डहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांवों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित करने अभी तक के छोटे से कार्यकाल में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। शहरों में रहने वाले गरीबों और आवासहीन परिवारों के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं।


WP-GROUP

नगरीय प्रशासन मंत्री ने नए भवन का लोकार्पण करने के बाद अन्य सभी अतिथियों के साथ भवन का अवलोकन भी किया। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि नगरी निकायों में सड़क, पेयजल, बिजली, नाली, साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराने प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में आवासीय पट्टों के नवीनीकरण के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है।



झुग्गी-झोपडियों में रहने वाले भूमिहीन परिवारों के पट्टे अंतरण को मान्य करने के साथ नियमितीकरण तथा भू-स्वामी अधिकार की सुविधा देने कार्रवाई चल रही है। डॉ. डहरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संदेश में मोर जमीन-मोर मकान के अंतर्गत नगरीय निकायों में रहने वाले ऐसे परिवारों जिनके पास जमीन है, लेकिन मकान नहीं है उन्हें आवास निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 लाख 29 हजार रूपए मंजूर करने की घोषणा की। डहरिया ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों को कर्जा से उबारकर नया जीवन दिया है।

यह भी देखें : 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा जाति की संबद्धता पिता से ही मिलती है, पर उनकी अपील इस पर है कि मां कंवर हैं …

Back to top button
close