Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
बड़ी खबर : नक्सली मुठभेड़ में DRG का जवान शहीद…

नारायणपुर : नारायणपुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया हैं। ये मुठभेड़ इरपानार के जंगल मे हुई है। शहीद जवान भानुप्रतापपुर के रहने वाले थे और डीआरजी में पदस्थ थे।
जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 8.15 बजे तुलारगुफा-मुंगरी जंगलों (पीएस छोटेडोंगर, जिला नारायणपुर) के पास नक्सलियों के नारायणपुर डीआरजी सैनिकों और पीएलजीए कोय नंबर 6 के बीच गोलीबारी हुई।
मुठभेड़ के दौरान डीआरजी हेड कांस्टेबल सालिकराम मरकाम को गोली लगी और बाद में उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल गोलीबारी बंद हो गई है और अतिरिक्त बल के जवानों को मौके पर भेज दिया गया है।