छत्तीसगढ़

रतनपुर-पाली मार्ग पर ट्रेलरों में जबर्दस्त भिड़ंत, चालक की मौत

बिलासपुर। रतनपुर-पाली मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ट्रेलर चालक की मौत हो गई जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है कि आज सुबह दो ट्रेलरों के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
रतनपुर पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह दीपका से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर जा रहा ट्रेलर और बिलासपुर से पाली की तरफ जा रहा ट्रेलर रतनपुर हरियाली ढाबा के पास आपस मे जोरदार टक्कर हो गई। घटना में एक ट्रेलर का ड्राइवर दिलीप कुमार सरोठे को गंभीर चोटें आई। वहीं विजय कुमार कश्यप घायल हो गया। वहीं दूसरे ट्रेलर का ड्राइवर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गंभीर ट्रेलर चालक और घायल हेल्पर को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने प्रथम उपचार उपरांत ट्रेलर चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल हेल्पर का इलाज जारी है।

यहाँ भी देखे – धरसींवा में फिर सड़क लाल, तीन की गई जान

Back to top button