
कांकेर। कांकेर के दुधावा मोड़ पर एक पिकअप वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं लगभग 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बालोद जिल के ग्राम टिटारी में रहने वाले बीस से ज्यादा लोग रविवार को पिकनीक मनाने दुधावा बांध गए हुए थे जहां से वे पिकनिक मनाकर पिकअप वाहन में सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे।
उसी दौरान बांध के चढ़ाव में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन में दबकर दो ग्रामीणों की मौत हो गई है, वहीं 13 ग्रामीण घायल हो गए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
यह भी देखें :