
कवर्धा। जिले के दामापुर चौकी के ग्राम दुल्लीपुर में बीती रात एक नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शनिवार शाम नाबालिग लडक़ी को घर में अकेली देख कुंडा हाईस्कूल में लिपिक आरोपी सुशील गायकवाड़ उसके मकान में घुसकर उससे छेड़छाड़ करने के साथ अश्लील बात करने लगा। इसके बाद लडक़ी को किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी देते हुए आरोपी चला गया।
रात में परिजनों के पहुंचने पर लडक़ी ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने आरोपी लिपिक के खिलाफ दामापुर चौकी में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 354, 7, 8 तथा पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी लिपिक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। (एजेंसी)
यह भी देखें :
रायपुर : तेज रफ्तार ने ली एक और जान… ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर…मौत