
रायपुर। रोड एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल से जा रहे युवक की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद ट्रक चालक के खिलाफ मर्ग कायम किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बंजारी नगर रावाभाठा खमतराई निवासी राजेश्वर साहू 18 वर्ष पिता कृष्णा साहू ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 24 अगस्त को दोंदेखुर्द बालाजी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमएच 19 जेड 8113 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल के पीछे बैठे निखिल कुमार सिंह 18 वर्ष को अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते गंभीर रूप से चोघ्ट लगने के चलते उसकी मौत हो गई। वहीं मोटर साइकिल चालक राजेश्वर साहू घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच के बाद ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें :