छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: शिक्षा विभाग में तबादला सूची से नाम गायब…विधायकों ने जताई नाराजगी…पहुंचे सीएम हाउस…शिक्षा मंत्री ने कहा सभी परिवार के हम चाहते है सबका काम हो

रायपुर। शिक्षकों के स्थानांतरण सुची जारी होते ही शनिवार को बवाल मच गया। शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह टेकाम के समक्ष कुछ विधायकों ने जमकर नाराजगी जताई है। इस बात की शिकायत लेकर देरशाम कुछ विधायक मुख्यमंत्री निवास पहुंचे हैं।

जहां स्थानंतरण को लेकर सीएम भूपेश बघेल से शिकायत करेंगे। वहीं इस पूरे मामले में शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने कहा कहीं कोई नाराज नहीं है सभी परिवार के हैं। ट्रांसफर के मामले में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हम चाहते है सब का काम हो।



ज्ञात हो कि स्थानंतरण नीति के तहत प्रदेश में अधिकारी-कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जा रहा हैं। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायकों ने विभागीय मंत्री को तबादला करने के लिए कुछ नाम दिए गए थे।


WP-GROUP

लेकिन जो सूची विभाग द्वारा जारी किया गया था उसमें विधायकों के पत्रों को दर किनार करते हुए संगठन के लोगों को भी नजर अंदाज कर दिया गया हैं। जिससे कुछ विधायकों में काफी रोष हैं।

यह भी देखें :

VIDEO: शिक्षा विभाग में तबादला सूची से नाम गायब…विधायकों ने जताई नाराजगी…पहुंचे सीएम हाउस…शिक्षा मंत्री ने कहा सभी परिवार के हम चाहते है सबका काम हो

Back to top button
close