
रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की आपात बैठक पेंशन बाड़ा स्थित शिक्षक संघ के कार्यालय में 24 अगस्त को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व संजोयक सुभाष मिश्र ने की।
इस दौरान मान्यता प्राप्त 23 संगठनों के प्रांताध्यक्ष, महासचिव व अनेक गैर मान्यता प्राप्त जुझारू संगठनों के प्रतिनिधियो ने भाग लिया। जिसमें 30-35 वर्ष पुरानी अविभाजित मध्यप्रदेश के संचालित फेडरेशन को स्वार्थ के कारण क्षति पहुंचाने वालों की निंदा करते हुए पूर्व परंपरा अनुसार राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा को फेडरशन का संयोजक निवृत्तमान, सुभाष मिश्र संयोजक, वन विभाग कर्मचारी संघ के सतीश मिश्रा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
वहीं शिक्षा फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी को सचिव निर्वाचित किया गया हैं। शेष पदाधिकारियों के गठन के लिए सर्वसम्मति से संयोजक अनिल शुक्ला को प्रदेश के 28 मान्यता प्राप्त संगठनों में से 23 मान्यता प्राप्त संगठनों ने 6 माह के लिए फेडरेशन से निष्काषित करने का निर्णय भी पारित किया गया हैं।
यह भी देखें :