छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

 प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने विभागीय अधिकारियों के साथ राजस्थान की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखा…स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल हेल्थ केयर की तैयारियों के बारे में बताया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों ने राजस्थान का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य सेवाओं और राजस्थान सरकार द्वारा संचालित अभिनव योजनाओं का अध्ययन किया।

उन्होंने इस दौरान राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से भी मुलाकात की। सिंहदेव ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की सराहना की।



उन्होंने डॉ. शर्मा को छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल हेल्थ केयर की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। सिंहदेव के साथ स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने भी राजस्थान का दौरा किया।

उन्होंने अध्ययन प्रवास के दौरान वहां की मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, एसएनसीयू, आंचल मदर मिल्क बैंक, पालना गृह और टेलीमेडिसिन योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली।


WP-GROUP

उन्होंने टोंक जिला चिकित्सालय तथा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का भ्रमण कर वहां की तमाम व्यवस्थाओं को नजदीक से देखा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी अवलोकन किया।

टीम ने राजस्थान मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के कार्यों और कार्यप्रणाली का भी अध्ययन किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के राज्य औषधि भंडार, जयपुरिया चिकित्सालय और किरणपथ स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा।

यह भी देखें : 

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव 25 अगस्त को सिम्स अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की करेंगे समीक्षा…सीएमएचओ और बीएमओ की लेंगे बैठक

Back to top button
close