छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : टॉकीज के अंदर मृत मिला एक व्यक्ति…

जगदलपुर। शहर के झंकार टॉकीज के बने कमरे में एक व्यक्ति मृत पाया गया। व्यक्ति की मृत्यु कब हुई इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति बाहर का रहने वाला है और उसका नाम पुरषोत्तम है। वह नई-नई मूवी टॉकीज में लाता था और टॉकीज में पिक्चर चलाने का काम करता था।



साथ ही वह 5 महीने से टॉकीज के अंदर बने कमरे में रहता था। आज देर शाम जब खाना देने कोई गया तो वह पलंग में पड़ा मिला जिसके बाद 112 और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कमरे में जाकर देखी तो वह व्यक्ति मृत मिला, फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने मचाया उत्पाद, 4 हाईवा वाहनों को किया आग के हवाले

Back to top button
close