छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO : ताम्रध्वज साहू नहींं बनेंगे CM… तो भुगतना होगा 2019 में परिणाम…सामाज ने दी चेतावनी

रायपुर। विधानसभा चुनाव में एकजुटता दिखाने वाली कांग्रेस पार्टी में अब सीएम को लेकर खीचतान शुरू हो गई हैं। भूपेश-टीएस सिंहदेव को सीएम बनाने की मांग को लेकर उनके समर्थक राजधानी में डटे हुए हैं। वहीं आज ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री चुन लिए जाने कि खबरे आ रही थी।

ऐसी खबरे दिनभर चली लेकिन देरशाम जब मालूम चला की ताम्रध्वज सीएम रेस से बाहर हो गए है साहू सामाज ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं। रायपुर में सामाज द्वारा लगातार नारे लगाए जा रहे हैं। सामाज ने यहां तक कह दिया है कि अगर ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो 2019 के चुनाव में परिणाम भुगतना पड़ेगा।

यह भी देखे: कर्मयोगी कार्यकर्ता ही हमारी शक्ति…भले ही पराजय हासिल हुई, लेकिन जनता का दिल जीतने में सफल हुए- पूर्व मंत्री राजेश मूणत 

Back to top button
close