Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: आधी-अधूरी सड़क पर टोल टैक्स वसूली…BPS ने किया चक्काजाम…

जगदलपुर। रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर बिना सुविधाओं के टोल टैक्स वसूले जाने को लेकर बस्तर परिवहन संघ के सैकड़ों सदस्यों ने आसना के समीप लगे टोल प्लाजा पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर दो घंटे तक चक्काजाम किया।

बस्तर परिवहन संघ के सचिव शक्ति सिंह चौहान ने बताया कि बस्तर की परिस्थितियां पूरे देश से अलग हैं और बस्तर परिवहन संघ बंद होने के बाद बहुत सारे लोग सड़क पर आ गए हैं। विपरीत हालातों का सामना करने के बाद हम बड़ी मुश्किल से संभले हैं।



आधी-अधूरी सड़क पर हमारी ट्रकों से टैक्स वसूला जा रहा है, इसका हम विरोध करते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि जगदलपुर से लेकर रायपुर तक सड़क पूरी तरह तैयार कर दी जाए, तब हमसे टैक्स लिया जाए।

साथ ही हमारी मांग है कि 20 किलोमीटर के दायरे के स्थानीय लोगों को छूट दी जाए। अन्य टोल प्लाजों की अपेक्षा यहां पर अधिक टैक्स वसूला जा रहा है। अगर हमारी मांगें 15 दिनों के अंदर नहीं मानी गई तो बड़े पैमाने पर इसका विरोध किया जाएगा।
WP-GROUP

टोल लेने के विरोध में स्थानीय व्यापारियों का व शहर वासियों का भी साथ मिल रहा है। बस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने कुछ दिन पहले ही बता दिया था कि, यह बेहद शर्मनाक फैसला है।

जिस प्रोजेक्ट को पूरा होने में अभी काफी समय है, उसके लिए पहले से ही टोल वसूल करना गलत है। इस विषय पर बस एसोसिएशन ऑपरेटरों से आंदोलन की तैयारी को लेकर चर्चा चल रही है।

यह भी देखें : 

रायपुर: रोजगार कार्यालय में 99 पदों पर होगी भर्ती…26 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प…

Back to top button
close