
रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 26 अगस्त सोमवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
यह कैम्प पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित होगा।
प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टाप कैरियर सर्विस एवं एलआईसी ऑफ इंडिया द्वारा साइट इंजीनियर, मार्केटिंग मैनेजर, एम.आई.एस. को-आर्डिनेटर, टैली कॉलिंग, सिक्योरिटी गार्ड एवं सिटी, रूरल कैरियर एडवाईजर के कुल 99 पदों पर न्यूनतम 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण, स्नातक, बी.ई.सिविल अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है, जिसका वेतनमान न्यूनतम 5 हजार से 20 हजार रूपए प्रतिमाह तक है।
इन पदों हेतु योग्य आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क किया जा सकता है।
यह भी देखें :