छत्तीसगढ़स्लाइडर

तीरथगढ़ जलप्रपात में अचानक बढ़ गया पानी…फंस गए 7 पर्यटक… बुलानी पड़ी रेस्क्यू टीम…फिर…

जगदलपुर। बीती रात तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने आए 7 सैलानी अचानक पानी का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से फ ंस गए। पर्यटकों के फंसने की जानकारी मिलते ही केशलूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस युगलैंडन यार्क तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जलप्रपात के उफनते पानी के दूसरी ओर फं से पर्यटकों को रस्सी के सहारे बड़ी कठिनाइयों से बाहर निकाला गया।



युगलैंडन यार्क ने बताया कि फं से हुए पर्यटक दल का एक साथी अपनी टीम के साथ नीचे नहीं उतरा था। अपने साथियों के फं सने की जानकारी भी उसके द्वारा ही दी गई, जिससे पुलिस को समय पर पहुंच कर रेस्क्यू करने में मदद मिली।

तीरथगढ़ में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं और न ही किसी गाइड को नियुक्त किया गया है, जो सभी को दिशा-निर्देश व खतरों की जानकारी दे पाए।
WP-GROUP

यही वजह है कि इससे पहले भी एक परिवार इसी तरह यहां फ ंस चुका है और उसे भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था और इस जलप्रपात से गिर कर कई पर्यटकों की मौत भी हो चुकी है।

यह भी देखें : 

VIDEO: कंसोल इंडिया और क्यूब एजेंसी पर ACB-EOW की संयुक्त दबिश…जांच जारी…भाजपा शासनकाल में दोनों को दी गई थी बड़ी जिम्मेदारी…

Back to top button
close