Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: कंसोल इंडिया और क्यूब एजेंसी पर ACB-EOW की संयुक्त दबिश…जांच जारी…भाजपा शासनकाल में दोनों को दी गई थी बड़ी जिम्मेदारी…

रायपुर। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने शुक्रवार को पीआर एजेंसी कंसोल इंडिया और क्यूब इंडिया के कार्यालय में छापा मारा है। टीम दोनों एजेंसियों में पृथक-पृथक टीम जांच कर रही है। जांच में क्या मिला है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

ईओडब्ल्यू के अधिकारी संवाद से जारी हुई टेंडर मामले में गु्रप से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। कंसोल आफिस के बाहर पुलिस की टीम भी मौजूद है। किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।



राजधानी के मैग्रेटो मॉल में संचालित कंसोल इंडिया और क्यूब इंडिया नामक पीआर एजेंसी पर आज एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम में शामिल दर्जनों अफसरों और कर्मचारियों ने मॉल पहुंचकर दोनों ही एजेंसियों के कार्यालय में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि राज्य में भाजपा शासनकाल में इन दोनों ही पीआर एजेंसियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी और बड़े-बड़े काम इन एजेंसियों के पास थे। इनमें से कंसोल इंडिया प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चित रही और इस कंपनी के खिलाफ दबी जुबान में ही सही कई गंभीर शिकायतें सामने आती रहीं।
WP-GROUP

वर्तमान में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने केवल इतना ही कहा कि दोनों एजेंसियों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है और इसी शिकायत के आधार पर जांच कार्रवाई की जा रही है।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई देने उमड़ी भीड़…मंदिरों में हवन-पूजन और भंडारा…राजधानी होर्डिंग्स और बैनर-पोस्टर से अटा…

Back to top button
close