देश -विदेशवायरल

VIDEO: कार चलाते समय जरूर रखे कुछ बातों का ध्यान…वरना आपके साथ भी हो सकता है कुछ ऐसा…और चमत्कार हर बार हो ये जरूरी नहीं…

गुजरात के सूरत शहर में बीच सडक़ पर बैठा 7 वर्षीय बच्चा कार के नीचे आ गया। इसे चमत्कार कहें या कुछ और कार बच्चे के ऊपर से गुजर गई लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे की यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह वीडियो अब मीडिया में वायरल हो रहा है।



मीडिया रिपाट्र्स में बताया जा रहा है कि यह घटना सूरत के वरछा इलाके में हुई। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बारिश के बीच बच्चा छाता लेकर अपने घर से गली में सडक़ पर आता है और बीच सडक़ पर बैठ जाता है। इसी बीच एक कार चालक अपनी गाड़ी को घुमाने के लिए उसे पीछे करते हुए बच्चे की ओर बढ़ता है। इस दौरान पूरी गाड़ी बच्चे के ऊपर से गुजर गई।
WP-GROUP

कार के गुजर जाने के बाद भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ। उधर, ड्राइवर को इस बच्चे के दबने का कोई अहसास नहीं था और वह दोबारा अपनी कार को बच्चे की ओर ले जा रहा था कि इसी बीच वहां खड़े एक शख्स की नजर बच्चे पर पड़ गई और उसने कार चालक को आगाह कर दिया। इसके बाद कार चालक गाड़ी से बाहर निकला तो उसके होश उड़ गए। कार हादसे की यह घटना 19 अगस्त की है।

यह भी देखें : 

एक सवाल…! क्या एक बंदर को मिल सकता है सरकारी कर्मचारी के बराबर वेतन और भत्ता…पर यहां हो रहा है ऐसा…वजह तो जरूर जानना चाहेंगे…

Back to top button
close