अब गोदरीपारावासियों को पानी के लिए नहीं करना पड़ेगा रतजगा, दिन में भी हो सकेगा जल आपूर्ति

20 साल से बनकर तैयार टंकी से होगी पानी सप्लाई, महापौर रेड्डी के कड़े रूख के बाद जागा विभाग
चंद्रकांत पारगीर, चिरमिरी। गुरुद्वारा काम्पलेक्स से लेकर चीफ हाउस गोदरीपारा के रहवासियों को अब पानी की किल्लत नहीं होगी। इस क्षेत्र में लोगों की प्यास बुझाने के लिए शासकीय स्कूल परिसर में लगभग 20 साल पहले बनकर तैयार होने के बावजूद प्रशासनिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण बनने के बाद से अब तक बंद पड़े करीब 30 हजार गैलन के पानी टंकी को महापौर के शक्ति के बाद विभाग के सक्रियता से शुरु किया जा रहा है। चिरमिरी महापौर के. डोमरु रेड्डी ने यहां चल रहें कार्यो का निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है। पीएचई और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी इसे जल्द से जल्द बहाल करने में जुटे हुए है।
महापौर श्री रेड्डी ने कहा कि प्रयास था कि रक्षाबंधन के दिन बहनों को सौगात देते हुए पानी सप्लाई शुरु कर दिया जाए, पर तकनीकी दिक्कतों के कारण सफल न हो सकें। उन्होने कहा कि टंकी की सफाई कर ली है, पंप फिटिंग का कार्य भी पूरा हो गया है, जल्द ही टंकी में पानी भरकर सप्लाई शुरु कर दिया जाएगा। पहले योजना थी कि जल आवर्धन योजना के अंतर्गत वार्डो में पाईप लाईन का विस्तार कर सप्लाई किया जाएगा। लेकिन महापौर ने निगम द्वारा बनाए गए वर्षो पूराने टंकियो को शुरु किए जाने की इच्छा जाहिर की, और अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए। जिसके बाद सबसे पहले हल्दीबा?ी हिरागीर के टंकी को शुरु करने हेतु पहल किया, जिससे यहां पानी सप्लाई में हो रही दिक्कतें अब दूर होने के दिशा में सफलता हासिल कर लिया गया है। अब गोदरीपारा के टंकी को शुरु किया जा रहा है, जिससे करीब 3 हजार लोग लाभांवित होंगे, और वर्षो से बंद नल के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। इस नई व्यवस्था से गोदरीपारा के रहवासियों काफी राहत मिलेगी।
ज्ञात हो कि चीफ हाउस तक निगम द्वारा बिछाई गई पाईप लाईन से पूर्व में पानी सप्लाई किया जाता था। लेकिन बाद में मेन लाईन के अवैध कनेक्शनों की संख्या बढऩे के कारण पानी का प्रेशर समाप्त हो गया। इससे यहां तक पानी पहुंचना बंद हो गया। जिसके बाद पानी को प्रेशर से आगे बढ़ाने के लिए पिछले वर्ष महापौर रेड्डी ने बी टाईप के समीप बूस्टर पंप लगवाया, समस्या तो हल हो गई, लेकिन पानी की सप्लाई आधी रात को होने लगी, जिससे लोगों में निगम के प्रति नाराजगी थी। अब इस टंकी के शुरु हो जाने से पीएचई का पानी इस टंकी में स्टोर हो सकेगा, जिसे नगर निगम आसानी से वार्डो तक पहुंचा सकेगी।
यह भी देखे : VIDEO: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने ली कलेक्टर, SP की बैठक, मतदाता जागरुकता अभियान की प्रदर्शनी का किया अवलोकन