ट्रेंडिंगदेश -विदेशमनोरंजनवायरलस्लाइडर

VIDEO: स्टेशन पर गाना गाकर मांगती थीं भीख…अब हिमेश रेशमिया के साथ रिकॉर्ड किया पहला सॉन्ग…इस रियलिटी शो में भी आएंगी नजर…

सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर का गाना गाकर रातों रात फेमस हुईं रानू मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। रानू मंडल ने अपना पहला ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है।

बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म में रानू मंडल को गाने का ये मौका दिया है। जी हां, रानू के फर्स्ट म्यूजिक वीडियो की एक झलक भी सामने आ गई है। इसमें रानू मंडल अपनी सिंगिंग का जौहर दिखाती नजर आ रही हैं।



दरअसल हिमेश रेशमिया की नई फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर आ रही है। इसी में रानू मंडल ने तेरी मेरी कहानी नाम का गाया है। रानू का रिकॉर्डिंग करते वक्त का भी वीडियो सामने आया है जिसमें वो हिमेश रेशमिया के साथ स्टूडियो में खड़ी सॉन्ग रिकॉर्ड करती दिख रही हैं।
WP-GROUP

वहीं हिमेश उन्हें बार-बार एप्रीशिएट करते नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग के बाद रानू मंडल जल्द ही सुपरस्टार सिंगर नाम के रियलिटी शो में भी नजर आने वाली हैं। यहां पर रानू शो में कंटेस्टेंट से मुलाकात करने पहुंचेंगी।

यह भी देखें : 

जन्माष्टमी की रात ये 5 उपाय करने से दूर होगी पैसों की किल्लत…

Back to top button
close