बस्तर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…सात नक्सली को किया गिरफ्तार…

जगदलपुर। बस्तर के सुकमा जिले में पुलिस टीम को आज बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नक्सली पुलिस पार्टी पर विस्फोट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहे हैं।
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मुखबिर से मिली सूचना पर कोबरा बटालियन 206 के डिप्टी कमांडेंट रमेश यादव के नेतृत्व में जिला बल की संयुक्त टीम ग्राम ताड़पारा चिंतागुफा की ओर रवाना हुई थी।
इस दौरान सूचना मिली कि अलग-अलग नक्सल घटनाओं में शामिल सात नक्सली गांव में छिपे हुए हैं। जंगल की घेराबंदी कर सभी सात नक्सलियों को पकड़ा गया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों में पोडिय़म पोज्जा, सोड़ी भीमा, सोड़ी रामा, हेमला देवा, सोड़ी देवा, पोडिय़म बंटी और सोड़ी भीमा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सली नवंबर 2018 में ग्राम कोराज डोंगरी जंगल में पुलिस गश्त पार्टी पर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग करने और 8 जून 2019 में को तिमेलवाड़ा घाटी के पास रोड निर्माण में लगे वाहन पर आगजनी करने की की घटना में शामिल था। सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर सुकमा के कोर्ट में पेश किया गया।
यह भी देखें :