क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में दबोचे गए आरोपी…पौने दो लाख का माल जब्त

रायपुर। थाना डी.डी. नगर क्षेत्र में हुये नकबजनी के दो एवं वाहन चोरी के के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि। तीन अलग – अलग मामलों में एक अपचारी बालक एवं दो आरोपी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।



बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटनाओं को आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था। अपचारी के कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात, एक नग सीसीटीव्ही कैमरा, दो सौ मीटर पम्प कैबल, 4 एम एम का तीन सौ मीटर वायर, कैमरा वायर, नेट केबल, एवं ग्राईन्डर मशीन एवं डियो वाहन को जब्त किया गया हैं।


WP-GROUP

बरामद मशरूका की कीमत लगभग पौनो दो लाख रूपए के आस-पास बताई जा रही हैं। अपचरी के विरूद्ध थाना डी डी नगर में नकबजनी, वाहन चोरी के तीन अलग – अलग प्रकरणों में धारा 454, 380/457, 380/379 के तहत मामला पंजीबद्व किया गया हैं।

यह भी देखें : 

न्यू स्वागत विहार पीडि़तों को हाईकोर्ट से मिला न्याय…पुराने लेआउट बहाल…12 सितंबर तक मामले को निराकृत करने आदेश…

Back to top button
close