
जगदलपुर: जिले के लोहण्डीगुड़ा थाना में 25 जून को नाबालिग बालिका के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उक्त शिकायत पर पुलिस ने आलवाही के निवासी आरोपी परमेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
जिसके विरुद्ध धारा 363, 366, 376 आईपीसी व 06 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के मुताबिक गुम बालिका को आरोपी विवाह का प्रलोभन देकर अपहरण और बलात्संग का अपराध घटित किये जाने के आरोप में आरोपी परमेश्वर ठाकुर के कब्जे से बालिका को बरामद कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।