
रायपुर। सिलतरा में खारुन नदी के मुरेठी एनीकट पर गहरे पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक का शव नदी से निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे युवक का शव नहीं मिल पाया है।
घटना स्थल पर पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से युवक के शव की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक अपने 8 अन्य साथियों के साथ यहां आए थे।
घटना कल शाम की है। देवेंद्र नगर पारस नगर के इरशाद खान, सुनील दास समेत आठ युवक पिकनिक मनाने के लिए धरसींवा के मुरेठी खारुन नदी तट पर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि युवक एनिकट में नहा रहे थे, इसी दौरान इरशाद और सुनील अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे।
साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई तो वहां मौजूद कुछ ग्रामीण नदी में कूदे। इस बीच दोनों युवक गहरे पानी में जा चुके थे। कुछ देर की तलाश के बाद सुनील का शव बरामद हुआ। दूसरे युवक इरशाद का शव अब तक नहीं मिल पाया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की टीम दूसरे युवक के शव को पानी मे खोजने के लगी है।
यह भी देखें :
VIDEO: पिज्जा हट का डिलीवरी ब्वॉय युवतियों को करता था अश्लील मैसेज…परिजनों ने की जमकर पिटाई…