Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: एसपी ने किया थाना प्रभारियों का तबादला…देखें पूरी सूची…

छत्तीसगढ़। धमतरी एसपी बीपी राजभानु ने अपने विभाग में फेरबदल किया है। इसमें चार थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके को थाना प्रभारी आजका प्रभार दिया गया है।
थाना प्रभारी मगरलोड विनोद कतलम को धमतरी रक्षित केंद्र भेजा गया है। निरीक्षक प्रणवी वैद्य को थाना प्रभारी अचका से थाना प्रभारी मगरलोड बनाया गया है। गगन बाजपाई को प्रभारी नक्सल सेल से यातायात प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।