छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: गीदम बीजापुर मार्ग पर पलटी आशुतोष ट्रेवल्स की यात्री बस…यात्रियों को आई मामूली चोट…

दंतेवाड़ा। गीदम बीजापुर मार्ग पर आशुतोष ट्रेवल्स की यात्री बस पलट गई हैं। जिसमे 5 से 6 यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। वहीं घायलों को बेहतर उपचार के लिए गीदम अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज जारी हैं।





WP-GROUP

जानकारी के अनुसार बस भैरमगढ़ से कटेकल्याण जा रही थी । इस बीच अचानक बस पलट गई। जानकारी के मुताबिक कुछ ही यात्रियों को मामूली चोटे आई है लेकिन किसी के साथ कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ हैं। गीदम पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

यह भी देखें : 

SBI अपने ग्राहकों को त्यौहारी सीजन के लिए दे रहा है ये खास ऑफर…देखो…कहीं चूक ना जाना…

Back to top button
close