
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। इसके तहत बैंक ने ऑटो लोन पर प्रोसेसिंग फीस खत्म कर दी है. इसके अलावा प्री अप्रूव्ड डिजिटल लोन को लेकर भी कई घोषणाएं की गई हैं।
– बैंक ने ऑनलाइन कार लोन अप्लाई करने वाले ग्राहकों को कार लोन में 25 बेसिस प्वाइंट की छूट देने का ऐलान किया है. ये छूट बैंक की वेबसाइट और योनो ऐप से लोन के लिए अप्लाई करने वाले ग्राहकों को मिलेगी।
– इसी तरह अब एसबीआई के ग्राहकों को कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। इसका मतलब यह हुआ कि ग्राहकों को कार लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. यही नहीं, एसबीआई ने कार लोन की दरों में भी राहत दी है. ग्राहकों को कार लोन 8.70 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर से मिलेगा।
– SBI ने एजुकेशन लोन को लेकर भी एक अहम ऐलान किया है। अब एसबीआई के 50 लाख के एजुकेशन लोन पर इंटरेस्ट रेट की शुरुआत 8.25 फीसदी से होगी। इस दर पर लोन देश और विदेश दोनों जगह पढ़ाई के लिए मिलेगा।
इसके अलावा एजुकेशन लोन लौटाने के लिए समय सीमा भी बढ़ा दी गई है। इसकी समय सीमा अब 15 साल कर दी गई है. बैंक के इस फैसले से ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ कम हो जाएगा।
– फेस्टिव सीजन को देखते हुए SBI ने 20 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर 10.75 फीसदी के शुरुआती ब्याज दर पर देने का ऐलान किया है। इसके लिए री-पेमेंट की अवधि भी बढ़ाकर 6 साल कर दिया है, जिससे ईएमआई का बोझ कम हो. पहले यह समय सीमा 5 साल की थी।
यह भी देखें :