ट्रेंडिंगवायरल

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…कुछ ऐसी ही है स्कूटी में सवार इस महिला और बच्चे की दास्तां… ट्रेन ने मारी ऐसी टक्कर…स्कूटी के उड़ गए परखच्चे…पर…

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…कहावत जब कभी भी चरितार्थ होती है, लोगों दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। कुछ ऐसा ही चमत्कार हुआ चेन्नई के कोरूकुपेट से। जहां एक भीषण सडक़ हादसे में महिला और उसके दो बच्चे बाल-बाल बच गए।




दरअसल, कोरूकुपेट रेलवे क्रासिंग के पास से एक महिला स्कूटी पर अपने दो बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी, तभी स्कूटी रेलवे ट्रैक के पास फंस गई और इतने में नेल्लोर-चेन्नई लोकल ट्रेन आ गई।
WP-GROUP

ट्रेन की टक्कर से स्कूटी पर सवार तीनों लोग दूर जाकर गिरे और स्कूटी ट्रेन के नीचे आ गई। स्कूटी के परखच्चे भी उड़ गए. आश्चर्य की बात यह है कि स्कूटी के नीचे आते ही ट्रेन रुक गई।

घटना के बाद वहां आसपास के लोगों ने महिला और उसके दोनों बच्चों को दौडक़र उठाया. तीनों एकदम सुरक्षित हैं. हालांकि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: खाने का बिल…युवती ने नहीं दिया पैसा…युवक ने महिला मित्र के साथ मिलकर लूटी अस्मत…कार में दिया घटना को अंजाम…

Back to top button
close