छत्तीसगढ़स्लाइडर

अगवा ग्रामीण हुए रिहा…नक्सलियों ने लगाई जनआदालत…सभी पहुंचे अपने घर

रायपुर। नक्सलियों द्वारा कुछ रोज पूर्व ग्रामीणों का अगवा किया गया था। जिसमें दो लोग को पहले ही छोड़ दिया गया था। वहीं 6 लोगों को अपनी गिरफ्त में रखे हुए थे। जिन्हें आज नक्सलियों ने छोड़ दिया हैं।





WP-GROUP

छोडऩे के पहले नक्सलियों ने जनआदालत लगाई थी उसके बाद उन्हें छोड़ा गया। बताया गया है कि जिन ग्रामीणोंको नक्सलियों ने अगवा किया था उन्हें शक था कि ये ग्रामीण पुलिस कि मुखबिरी करते है। इसलिए इन ग्रामीणों का अपहरण किया गया था। जिन्हें अब रिहा कर दिया गया है नक्सलियों के चुंगल से छुटने के बाद ग्रामीण सीधे अपने घर पहुंच गए हैं।

यह भी देखें : 

तीन तलाक कानून लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ में दर्ज हुआ पहला मामला…आरोपी पुलिस कि हिरास्त में…

Back to top button
close