Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

दो दर्जन गांवों में नक्सली फतवा जारी…पुरूष नहीं सिर्फ महिलाएं जाएंगी गांव से बाहर…निर्देश नहीं मानने पर 31 परिवारों को दी मारने की चेतावनी…

जगदलपुर। नक्सलियों ने बस्तर के नारायणपुर जिले के 24 गावों में एक अजीब फतवा जारी किया है। नक्सलियों ने इन गांवों में जनआदालत लगाकर फरमान जारी किया है कि कोई भी ग्रामीण गांव छोड़कर नहीं जाएगा। जाना है तो महिलाएं जाएंगी।

गांव में महिलाओं को दुकानदारी करने सहित आवश्यक सामग्री लाने ले जाने के लिए गांव से बाहर जाने की छूट दी गई है, वहीं पुरूष वर्ग को गांव में रहने का निर्देश दिया गया है। घटते प्रभाव को देखकर नक्सलियों ने गांव के युवाओं को किसी भी स्थिति में जिला मुख्यालय नहीं जाने का निर्देश भी दिया है।



यदि किसी गांव के पुरूष को अथवा युवा को शहर जाना हुआ तो उन्हें नक्सलियों की जनताना सरकार से अनुमति लेकर नक्सलियों के किसी विश्वास पात्र के साथ ही जाने की अनुमति होगी। अ

पने इस निर्देश मनवाने के लिए नक्सली गांव वालों के साथ कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। इसीलिए पिछले दिनों अबुझमाड़ के कुछ गांवों के करीब 31 परिवारों को इनका निर्देश नहीं मानने पर उनके मारने का निर्णय भी सुना दिया है। भयवश ये परिवार इस समय जिला मुख्यालय में हैं।
WP-GROUP

इस संबंध में ग्रामीणों से अस्पष्ट रूप से मिली जानकारी के अनुसार यह कदम नक्सलियों ने इस लिए उठाया है कि उनके गांव की स्थिति की जानकारी पुलिस को ग्रामीणों द्वारा दी जाती है और पुलिस आजकल गांव तक पहुंचने लगी है।

यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़ : निर्माणाधीन पानी टंकी पर शराबियों ने की ऐसी हरकत… जाते-जाते बची जान… हुआ जमकर हंगामा…पहुंची पुलिस…

Back to top button
close