मनोरंजनवायरल

एक विज्ञापन के लिए शिल्पा शेट्टी को मिलते 10 करोड़ रुपए… पर इसलिए ठुकरा दिया ऑफर…कहा- मैं कुछ ऐसा नहीं…

फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. वो अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखती हैं. वो रेगुलर वर्कआउट करती हैं.

शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले ही अपना फिटनेस एप लॉन्च किया है. अब खबरें हैं कि शिल्पा शेट्टी को एक स्लिमिंग पिल का एड ऑफर किया गया था जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ ऑफर हुए थे. लेकिन शिल्पा ने एड करने से मना कर दिया।




बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, एक आयुर्वेदिक कंपनी ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी को एक स्लिमिंग पिल के एड के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया।
WP-GROUP

मिड-डे से बातचीत में शिल्पा ने कहा, मैं कुछ ऐसा नहीं बेच सकती, जिस पर मुझे विश्वास न हो. जब पिल्स और फेड डाइट्स तुरंत परिणाम का वादा करती हैं, तो वो लुभावना हो सकता है, लेकिन कुछ भी अपनी अच्छी दिनचर्या और सही खाने को मात नहीं दे सकता। लंबे समय में लाइफस्टाइल मोडिफिकेशन बेहतर काम करता है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: रायपुर: कई थाना प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर… देखें पूरी सूची… खम्हारडीह चौकी भी थाना घोषित हुआ…

Back to top button
close