क्राइमदेश -विदेश

75 साल की उम्र में पिता करना चाहता था शादी…बेटे-बहू और लड़कियों ने समझाया…तो गुस्से में फांसी लगाकर दे दी जान…

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जिसमें 75 साल के के पिता ने बच्चों के सामने फिर से शादी करने का प्रस्ताव रखा। जिसे लेकर परिवार में विवाद हो गया। शादी करने से मना करने पर बुजुर्ग ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

काशीराम कॉलोनी के पास सनौआ में रहने वाले अरशद (75) कुछ दिनों से दूसरी शादी करने की जिद पर अड़े हुए थे। उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके आठ बच्चों में पांच लड़के व तीन लड़कियां हैं। सभी शादीशुदा हैं और उनके भी बच्चे हैं।



वृद्ध के दूसरी शादी करने की बात जब बच्चों को पता लगी तो लोक-लाज की दुहाई देकर पिता को समझाना चाहा, लेकिन अरशद नहीं माने। शादी को लेकर घटना के दिन भी परिवार में कहा-सुनी हो गई थी इससे अरशद गुस्से में थे। 
WP-GROUP

उसी दिन रात में उन्होंने पंखे से लटककर खुदकशी कर ली। शुक्रवार सुबह जब घर वाले जागे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग दूसरी शादी करना चाहता था, लेकिन उनके बेटा-बहू और लड़किया विरोध में थे। इसी बात को लेकर शायद उन्होंने जान दे दी।

यह भी देखें : 

TikTok पर अब पुलिस भी बनाएगी VIDEO…

Back to top button
close