क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

पोते को दादी ने समझाया तो उतार दिया मौत के घाट…पिता और चाचा से जमीन को लेकर कर रहा था विवाद…

जशपुर। बाप और बेटे के बीच विवाद हो रहा था। दादी ने पोते को झगड़ा ने करने की समझाइश दी, लेकिन यह बात पोते को नागवार गुजरी और उसने दादी को मौत के घाट उतार दिया। यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर महिला की हत्या की है।

हत्या करने के बाद आरोपी पोता रातभर दादी की लाश के पास बैठा रहा। घुघरी गांव का रहने वाला आरोपी रामनाथ अपने पिता और चाचा से जमीन को लेकर अक्सर विवाद किया करता था।



शुक्रवार दोपहर को भी वह शराब पीकर आया और पिता-चाचा झगड़ा करने लगा। इसी दौरान उसकी दादी शनियारो बाई ने उसे विवाद करने से मना किया। कुछ देर बात सब कुछ शांत हो गया, लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपी फिर राग अलापने लगा। 
WP-GROUP

इस बार जब दादी ने उसे विवाद करने से रोका तो रामनाथ को गुस्सा आ गया और उसने कुल्हाड़ी से अपनी दादी पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से पीडि़ता वहीं ढेर हो गई। दादी की मौत के बाद आरोपी रातभर वही बैठा रहा। सुबह उसने घटना के बारे में पत्नी और परिजनों को बताया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी देखें : 

महासमुंद : हाईवा की चपेट में आए बाइक सवार…बच्ची की मौत…पिता घायल….

Back to top button
close