छत्तीसगढ़

महासमुंद : हाईवा की चपेट में आए बाइक सवार…बच्ची की मौत…पिता घायल….

महासमुंद। एनएच 353 पर राजिम मोड़ के पास रविवार रात बाइक सवार पिता-पुत्री को अज्ञात हाइवा चालक ने चपेट में ले लिया जिससे 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।



जानकारी के मुताबिक मोंगरा निवासी सीताराम दीवान रविवार रात पौने 10 बजे अपनी दो बच्ची लक्की व रेणुका के साथ जिला अस्पताल में भर्ती बहू की देखरेख के लिए मौजूद परिजनों के लिए टिफीन लेकर घर से निकले। 
WP-GROUP

घर से कुछ दूर पहुंचे ही थे कि राजिम मोड़ के पास बागबाहरा की ओर से आ रही अज्ञात हाइवा ने दुपहिया को पीछे से ठोकर मार दी जिससे रेणुका रोड के दाहिने तरफ गिरी और हाइवे के चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई वहीं लक्की एवं सीताराम दुपहिया से छिटककर बाएं तरफ गिरे उनके हाथ-पैर में चोटें आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : अल्पवर्षा से किसान चिंतित…गंगरेल से छोड़ा जाएगा पानी…

Back to top button
close