छत्तीसगढ़सियासत

विस चुनाव में पोस्टल बैलेट नहीं मिलने से शासकीय कर्मचारी नाराज…लोकसभा में यही हाल रहा तो नहीं करेंगे काम…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ विधानसभा चुुनाव के दौरान कर्मचारियों को प्रशिक्षण के वक्त पोस्टल बैलेट उपलब्ध नहीं कराने से नाराज हैं। कर्मचारियों ने बैठक कर इसकी निंदा की है। साथ ही निर्णय लिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव चुनाव में प्रशिक्षण के समय ही पोस्टल बैलेट नहीं दिया गया तो वे चुनाव कार्य का बहिष्तार करेंगे।


छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष पीआर यादव ने रविवार को कर्मचारी भवन में कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में कहा गया कि विधानसभा चुनाव में हमारे कर्मचारी पोस्टल बैलेट उपलब्ध नहीं होने से शतप्रतिशत मतदान से वंचित हो गए हैं।

प्रांतीय कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी नई सरकार के गठन के बाद कर्मचारियों के लंबित मांगों को लेकर मुलाकात करेगी और ध्यानाकर्षण कराएगी। कल के बैठक में संघ द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया गया।

यह भी देखे : स्ट्रांग रूम में बिजली की आंख मिचौली…CCTV भी बंद, EVM की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल 

Back to top button
close