छत्तीसगढ़

छग : शीतकालीन सत्र के लिए लगे 1305 सवाल…

रायपुर। शीतकालीन विधानसभा सत्र के लिए अब तक 1305 सवाल विधायकों द्वारा लगाए जा चुके है। इनमें 702 तारांकित एवं 603 अतारांकित सवाल है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से प्रारंभ होने जा रहा है जो 6 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें होगी।



इस सत्र के लिए विपक्ष दलों के विधायकों के साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी बढ़-चढक़र सवाल लगाए गए। सत्र के लिए 8 नवंबर तक कुल 1305 सवाल लगाए जा चुके है। इसे देखते हुए लग रहा है कि सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के सदस्य सदन में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास कर सकता है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

पति को दी जा रही थी दवाईयां…पत्नी को किया गया था आगाह…हफ्तेभर रहे SEX से दूर…लेकिन हो गई गलती और मौत के मुंह में जा पहुंची महिला…

Back to top button