छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: छत्तीसगढ़: सेल्फी ने ली एक और जान…नाले में गिरा युवक…मौत

कोरिया जिले के खडग़वां में सेल्फी लेने के दौरान एक युवक का मोबाइल नाले में गिर गया। वहीं मोबाइल ढूंढने युवक ने नाले में छलांग लगा दी, इससे उसकी मौत हो गई।



बरतुंगा कालरी निवासी राजकुमार पनिका रक्षाबंधन के दिन दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए खडग़वां क्षेत्र के अंतर्गत बरहमपुर नाले में गया था। जहां सेल्फी लेते वक्त युवक का मोबाइल नाले में गिर गया। 
WP-GROUP

मोबाइल खोजने उत्तरा राजकुमार नाले में भी डूब गया। दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिजनों एवं थाने में दी। आज सुबह होमगार्ड के जवानों और गोताखोरों ने मिलकर युवक के शव नाले से निकाला मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।

यह भी देखें : 

रात को सो रहा था पति…तभी पत्नी और प्रेमी ने खेला ऐसा खेल कि….

Back to top button
close