छत्तीसगढ़स्लाइडर

विधायक अमितेष कि गाड़ी भिड़ी पायलेटिंग से…फिंगेश्वर-महासमुंद मार्ग में हुई घटना…

रायपुर। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमितेष शुक्ला एक हादसे में बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक विधायक शुक्ला एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच फिंगेश्वर-महासमुंद मार्ग पर अमितेष की गाड़ी और पायलेटिंग गाड़ी आपस में भिड़ गई। फिलहाल इस घटना में किसे की हताहत होने की खबर नहीं हैं।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

वन भूमि की मान्यता देने के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में बना दूसरा राज्य…सीएम भूपेश बघेल ने कार्यभार संभालते ही 23 जनवरी को वन अधिकारों को लेकर की थी समीक्षा…कहा था कि सभी पात्र दावाकर्ताओं को उनका वनाधिकार मिले यह प्रदेश सरकार की प्राथमिकता

Back to top button