
रायपुर। मंत्री परिषद की बैठक 13 अगस्त होगी। जिसमें राज्य मंत्रिमंडल अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण एक फीसदी बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा अल्पवर्षा के चलते खरीफ फसलों की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिनीमाता पुण्यतिथि कार्यक्रम के मौके पर अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाने की घोषणा की थी। पहले 14 फीसदी आरक्षण था, जिसे घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया।
पिछली सरकार ने आबादी के अनुपात में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण में कटौती की थी। इसका विरोध हुआ और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आरक्षण एक फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है। खरीफ फसल की स्थिति की भी समीक्षा की जा सकती है।
यह भी देखें :
पांच लाख के गांजा समेत 4 अंतरराज्जीय तस्कर गिरफ्तार…कार में छुपाकर ले जा रहे थे…