छत्तीसगढ़स्लाइडर

फिर होगी झमाझम बारिश…बंगाल की खाड़ी में बना मजबूत सिस्टम…मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट…

रायपुर। राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर जहां हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं तो वहीं कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार इस समय मानसूनी पट्टी कपूरथला, अंबाला, पंटन से होकर गुजर रहा है और गार्द, गोरखपुर, भागलपुर, कोलकाता के साथ ही दक्षिण, दक्षिण-पूर्व में बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के केन्द्र तक जा रहा है।



इसके अलावा पूर्वोत्तर इलाकों में कल के चक्रवाती सिस्टम का प्रभाव आज बंगाल की खाड़ी और इसके आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है। खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र जो कि पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी और इसके आसपास के इलाकों के साथ ही तटीय इलाके में सक्रिय हो गया है।

इधर खाड़ी में बने एक चक्रवाती सिस्टम का विस्तार भी तेजी से हो रहा है, वर्तमान में यह चक्रवाती सिस्टम दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो यह सिस्टम काफी मजबूती के साथ सुस्पष्ट कम दबाव क्षेत्र के रूप में तब्दील हो रहा है।


WP-GROUP

चूंकि यह सिस्टम दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, लिहाजा आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में अनेक स्थानों पर जहां फिर से हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं तो वहीं राज्य में कहीं-कहीं पर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए जहां यलो अलर्ट जारी किया है तो वहीं कल मंगलवार के लिए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किया युवती समेत चार ग्रामीणों का अपहरण…पुलिस मुखबिरी का आरोप…

Back to top button
close