
जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बीती रात चार ग्रामीणों के अपहरण कर लिया। भयवश अपहृतों के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार किरंदुल थाना क्षेत्र के गुमियापाल के चार ग्रामीण युवती किरण कुंजाम, हुँगा मिडियामी, लालू मिडियामी, हुंगा मंडावी को बीती रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में अगवा कर लिया।
गांव वालों के अनुसार 20 से 25 की संख्या में नक्सली गांव में आए और इन चारों ग्रामीणों को बंदूक की नोक पर अपने साथ ले गए। अपहृत ग्रामीणों पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने का शक जाहिर किया है। चार ग्रामीणों के अपहरण से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
एसपी डॉ.अभिषेक पल्ल्व ने बताया कि अभी तक परिजनों या किसी ग्रामीणों के द्वारा अपहरण किए जाने की कोई लिखित या मौखिक सूचना नहीं दी गई है। यदि शिकायत दर्ज होती है तो पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर देगी।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इलाके में विनोद नामक नक्सली सक्रिय है। हाल ही की मुठभेड़ में उसकी बहन इनकाउंटर के दौरान मारी गई थी, इसी वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं।
यह भी देखें :