छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM बघेल अब हर मंगलवार मिलेंगे सांसद और विधायकों से…

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब सांसद और विधायकों से हर सप्ताह चर्चा करेंगे। इसके लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है। सीएम विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए नये-नये तरकीब आजमा रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सांसदगणों और विधायकगणों से मुलाकात के लिए समय निर्धारित किया है। प्रत्येक मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सांसदगण और विधायकगण मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकेंगे।



ज्ञात हो कि इससे पहले प्रदेश सरकार द्वारा मंत्री से मिलिए कार्यक्रम शुरू किया गया था। जो निरंतर जारी है। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन एक मंत्री कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से मिलकर चर्चा करते हैं।


WP-GROUP

इस दौरान मंत्री अपने विभाग से संबधित समस्याओं का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और जनसामान्य से मुलाकात कर अपने विभाग से संबधित शिकायत एवं सुझाव पर आवश्यक कार्रवाई करते हैं।

यह भी देखें : 

बस्तर के जांबाज अधिकारी को तीसरी बार मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक…मुठभेड़ में दिखाया था अदम्य साहस…अपनी जान की परवाह किए बगैर भिड़ गए नक्सलियों से…इतने को मार गिराया था…

Back to top button
close