
भिलाई। शहर के भट्टी थाना में पदस्थ आरक्षक किशोर भगत का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाला आरक्षक शनिवार दोपहर से लापता है।
बताया गया कि आरक्षक शनिवार सुबह ड्यूटी जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन आरक्षक अभी तक घर नहीं पहुंचा है। जिसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए रविवार दोपहर आरक्षक के पिता और परिजन थाना पहुंचे।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरक्षक किशोर भगत शनिवार से लापता है। उसका फोन बंद है और अभी तक घर नहीं लौटा है। अपने ही विभाग के कांस्टेबल के लापता होने की रिपोर्ट लिखते हुए पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद आरक्षक की तलाश शुरू कर दी गई है। सेक्टर 2 निवासी आरक्षक की पत्नी और ढाई साल के बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी देखें :
पवित्र रिश्ता फिर शर्मसार…मामा ने मूक बधिर भांजी के साथ की अनाचार की कोशिश… आरोपी गिरफ्तार…